“नशे से दूरी है ज़रूरी” विशेष अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में जन-जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन
स्कूल/कॉलेजों में शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन कर छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों
पालन में “नशे से दूरी है ज़रूरी” विषय पर 15 से 30 जुलाई 2025 तक संचालित विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को बालाघाट जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में व्यापक जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
अभियान का उद्देश्य समाज के युवाओं को नशे की लत के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
नशे से दूरी है ज़रूरी
आयोजित प्रमुख कार्यक्रम
* रील्स एवं शॉर्ट फिल्म स्क्रीनिंगः
शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए नशा मुक्ति विषय पर केंद्रित रील्स व शॉर्ट फिल्म्स का प्रदर्शन कर नशे के दुष्परिणामों और नशामुक्त जीवन के लाभों को सरल भाषा में समझाया गया।
* नशा मुक्ति शपथः
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग देने की शपथ ली एवं संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके विरुद्ध जागरूक करेंगे।
* जनसंवाद कार्यक्रमः
स्कूल/कॉलेजो में जनसंवाद का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति विषय पर चर्चा करने का अवसर
दिया गया एवं पुलिस अधिकारियों ने नशे से जुड़े कानून, मानसिक और सामाजिक प्रभावों पर जानकारी प्रदान की।
* शिक्षक वर्ग की भागीदारीः
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य भी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए और समाज को नशे से मुक्त बनाने के प्रयास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
जन-जागरूकता कार्यक्रम दौरान पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने मित्रों, परिवारजनों एवं समाज के अन्य लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों से सचेत करें।
जान-जागरूकता अभियान दौरान महत्वपूर्ण नंबरो के बारे में जानकारी दी गई
* मानस हेल्पलाइन: 1933
* नशा मुक्ति हेल्पलाइनः 14446
* एम.पी. पुलिस नारकोटिक्स नियंत्रण इकाई: 7049100785