पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार दिनांक 26.09.22 से 04.10.22 तक मानव दुर्व्यपार की रोकधाम हेतु विशेष अभियान “चेतना ” चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक 29.09.22 को पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट के मार्गर्दशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में ,महिला सुरक्षा शाखा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनम झरबड़े द्वारा भरवेली स्थित MOIL के दुर्गा पांडाल में जाकर लोगो को मानव दुर्व्यवहार के संबंध में जागरूक किया गया, मानव दुर्व्यवहार पर आधारित लघु फिल्म ” सुनहरे पंख” तथा ” असली हीरो” भी दिखाई गई एवम पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किए पोस्टर्स का वितरण भी किया गया।