पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार दिनांक 26.09.2022 से 04.10.22 तक मानव दुर्यव्यपार की रोक धाम हेतु विशेष अभियान ” चेतना” चलाया जाना है।जिस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में महिला सुरक्षा शाखा बालाघाट द्वारा आवास एनजीओ के साथ मिलकर चेतना अभियान चलाया जा रहा है l दिनांक 26.09.22 को शास वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल में 250 करीब बालक बालिकाओं को मानव दुर्व्यवहार के संबंध में जागरूक किया गया,पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किए गए पोस्टर्स को वितरित किया तथा मानव दुर्व्यवहार पर आधारित लघु फिल्म ” सुनहरे पंख ” और “असली हीरो ” दिखाई गई। दिनांक 27.09.22 को मानव दुर्व्यवहार की रोकधाम हेतु विशेष अभियान ” चेतना ” के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में 200 करीब बच्चो को मानव दुर्व्यवहार के संबंध में जागरूक किया गया,पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किए गए पोस्टर्स वितरण भी किया गया, तथा मानव दुर्व्यवहार की रोकधान हेतु शपथ भी दिलाई गई । दिनांक 28.09.22 को मानव दुर्व्यपार की रोकधाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “चेतना ” के अंतर्गत st. Mary English medium school Balaghat में 170 करीब बच्चो को मानव दुर्व्यवहार के संबंध में अवगत कराया गया, मानव दुर्व्यवहार पर आधारित लघु फिल्म ” सुनहरे पंख” ” असली हीरो” दिखाई गई, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए, पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान पोस्टर्स भी वितरित किए गए ।