श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट के निर्देशन में प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स 2024 दिनाँक 30/01/2024 से 05/03/2024 तक जिला इकाई बालाघाट में संचालित किया गया जिसमे 50 प्रशिक्षु प्रधान आरक्षक/कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रशिक्षित किए गए। इंडक्शन कोर्स में पर्यवेक्षक अधिकारी अति पु अधी श्रीमान विनोद मीणा सर द्वारा प्रशिक्षण की साप्ताहिक रूपरेखा तैयार की जाकर बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान प्रशिक्षुओं को थाना प्रबंधन, पुलिस संगठन एवं प्रशासन, हेल्थ एवं न्यूट्रिशन्स, पुलिस आचरण के सिद्धांत एवं व्यवहार,पुलिस कार्य में थाने की भूमिका, कम्प्यूटर,पुलिसअनुसंधान,अभियोजन तथा न्यायालयीन प्रक्रिया, पुलिस का आम जनता से व्यवहार, प्रधानआरक्षक के कर्तव्य तथा कार्यप्रणाली,दस्तावेज संधारण, प्रमुख रजिस्टर, पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, साॅफ्ट स्किल्स, लर्निंग मेनेजमेंट सिस्टम,महिला संबंधी अपराध, ऊर्जा डेस्क के अंतर्गत बच्चो और महिलाओ से थाने पर व्यवहार एवं उनकी समस्याओ का निराकरण, डायल 100 ,एनडीपीएस एक्ट, अनु जाति/ जनजाती निवारण अधिनियम, यातायात व्यवस्था,सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था, साइबर थाना,साइबर क्राइम एवं विवेचना, सामुदायिक पुलिसिंग ,आपदा प्रबंधन संबंधी विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही बाह्य प्रशिक्षण मे पीटी, योगा, वेपन हेन्डलिंग, बल्वा ड्रिल करवाई गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content